JNU Violence: Delhi Police नकाबपोश हमलावरों की ऐसे करेगी पहचान | वनइंडिया हिंदी

2020-01-08 202

The pressure on the Delhi Police is increasing for the identification and arrest of masked men in the JNU violence case. Protests over JNU violence have intensified across the country. Meanwhile, efforts to arrest the masked men involved in the case have intensified. The police have resorted to face recognition technology for the arrest of masked men.

जेएनयू हिंसा मामले में नकाबपोशों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। देशभर में जेएनयू हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इसी बीच मामले में शामिल नकाबपोशों की गिरफ्तारी की कोशिश तेज हो गई है। पुलिस ने नकाबपोशों की गिरफ्तारी के लिए फेस रिकॉग्निशन तकनीक का सहारा लिया है।